Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Photo of author

Tek Raj


Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir:

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर आमजन के लिए खुल गया है। ऐसे में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है। रामलला के दर्शन को आतुर भक्त कड़ाके की ठंड, अपने आराम की परवाह किए बिना बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं

kips

अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के (Ayodhya Ram Mandir) दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और हर कोई सिर्फ रामलला के दर्शन की आस लेकर आया है। मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।

राम मंदिर और मंदिर परिसर (Ayodhya Ram Mandir) भक्तों से खचाखच भर गया है। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ जय श्री राम और सियाराम के नारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में आए भक्तों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भी मुश्किलें आ रही हैं।

रामलला के दर्शन के लिए इतनी भीड़ उमड़ रही है जिसका प्रशासन को भी अंदाजा नहीं था। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को पहले दिन दर्शन के लिए 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, करीब 5 से 6 लाख लोग राम मंदिर पहुंच चुके हैं। अभी भी लोगों का अयोध्या पहुंचना जारी है।

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाहर हैं। सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं। इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, हर दिन रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुलेगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे. दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे. पास के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में शुष्क मौसम का लंबा दौर, सूखे के हालात, IMD ने दिया बड़ा अपडेट..!

Bollywood Spice Baddi को देगा क्वालिटी फूड और फाइव स्टार सुविधाएं

Shimla News: पीएचडी के लिए प्रवक्ताओं के कोटे को खत्म करने नाराज हुआ प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ, फैसले का किया विरोध

Taxi Operators Protest in Shimla: टैक्स बढ़ाने के विरोध में शिमला में टैक्सी ऑपरेटर्स का “हल्ला बोल”

Ram Mandir Ayodhya को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, बोला- मैं दाऊद का आतंकी हूं..

Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example