Document

Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाईयां औषधि परीक्षण में विफल!

Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाइयां औषधि परीक्षण में विफल!

Medicines Failed in Drug Test: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने हाल ही में दवाइयों के गुणवत्ता परीक्षण में 53 दवाओं को फेल कर दिया है। इन दवाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एसिड रिफ्लक्स और विटामिन से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी इनमे से कोई दवा लेते हैं तो सावधान हो जाएँ।

kips

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा फेल की गई दवाओं में बुखार कम करने वाली पैरासिटामोल, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, और एंटीफंगल दवा फ्लुकोनाजोल जैसी प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों की दवाएं भी शामिल हैं। यह सभी दवाएं चिकित्सा परीक्षण में असफल रही हैं और इनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है।

नेशनल मीडिया चैनल NDTV की ख़बर के मुताबिक जिन 53 दवाओं (Medicines Failed) की इस लिस्ट में से केवल 48 दवाओं के नाम ही प्रकाशित किए गए हैं। इसमें 5 दवाएं ऐसी हैं, जिनकी कंपनियों का दावा है कि वे उनकी नहीं हैं, बल्कि उनके नाम से नकली दवाएं बाजार में बेची जा रही हैं। फेल की गई दवाओं में सनफार्मा द्वारा निर्मित पैन्टोसिड टैबलेट भी शामिल है।

कुछ दवाएं, जैसे शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन, जो उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल होती हैं, भी इस परीक्षण में असफल रहीं हैं। इसके अलावा, कैल्शियम और विटामिन डी की कुछ दवाएं भी मानकों पर खरी नहीं उतरीं। हालांकि जो फेल हुई हैं उन्हें निर्माण करने वाली कुछ कंपनियों का दावा है कि ये दवाएं उनकी नहीं है, बल्कि उनके नाम से नकली दवा को मार्केट में बेचा जा रहा है।

उपयोग में सावधानी बरतें: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक दवाएं

केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज, एमाइलेज, प्रोटीएज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, सेल्युलेस, लाइपेज और ब्रोमेलैन जैसी दवाओं का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। फेल की गई दवाओं में हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं। इन दवाओं का सेवन करने से बचने की सलाह दी गई है।

मानकों पर खरा न उतरने वाली दवाओं के नाम (Medicines Failed in Drug Test)

(प्रोडक्ट / दवा का नाम )

1.कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आईपी शेल्कल 500 (शेल्कल)
2.मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-%00)
3.एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी (कैलवम 25)
4.एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट (मेक्सक्लेव 625)
5.मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-500)
6.एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आईपी 2 मिली
7.सेफ़ोपेराज़ोन और इंजेक्शन के लिए सुलबैक्टम (टुडेसेफ 1.5 ग्राम)
8.हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000 आईयू / 5 मिली
9.सेफ़ेपाइम और इंजेक्शन के लिए टैज़ोबैक्टम (क्रूपाइम-टीजेड किड इंजेक्शन)
10.एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
11.एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
12.एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
13.एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
14.साल्बुटामोल, ब्रोमहेक्सिन एचसीआई, गुआइफेनेसिन और मेन्थॉल सिरप (एकोजिल एक्सपेक्टोरेंट)
15.डिक्लोफेनाक सोडियम आईपी
16.एस्सिटालोप्राम और क्लोनाज़ेपम टैबलेट आईपी (क्लोज़ैप्स-ईएस टैबलेट)
17.फेनिटोइन सोडियम इंजेक्शन यूएसपी
18.पैरासिटामोल, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और सेटिरिज़िन हाइड्रोक्लोराइड सस्पेंशन (सेथेल कोल्ड डीएस सस्पेंशन)
19.विटामिन डी3 250 आईयू टैबलेट आईपी के साथ कैल्शियम 500 मिलीग्राम
20.एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी 625 मिलीग्राम (रेनेमेगा-सीवी 625)
21.ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम
22.इन्फ्यूजन सेट-एनवी
23.टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम
24.टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा
25.टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा
26.मेट्रोनिडाजोल टैबलेट आईपी 400 मिग्रा
27.अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.25 मिग्रा (एराज़ोल-0.25 टैबलेट)
28.ग्लिमेपिराइड टैबलेट आईपी (2 मिग्रा)
29.कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आई.पी.
30.विटामिन बी कॉम्प्लेक्स विटामिन सी सॉफ़्टजेल के साथ
31.रिफ़मिन 550 (रिफ़ैक्सिमिन टैबलेट 550 मिलीग्राम)
32.पैंटोप्रेज़ोल गैस्ट्रो-रेज़िस्टेंट और डोमपेरिडोन प्रोलॉन्ग्ड-रिलीज़ कैप्सूल आईपी (पैन-डी)
33.पैरासिटामोल टैबलेट आईपी 500 मिलीग्राम
34.मोंटेयर एलसी किड (मोंट्रलुकास्ट सोडियम और लेवोसेटिरिज़ेन हाइड्रोक्लोराइड डिस्पर्सिबल टैबलेट)
35.कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन I.P(रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) (RL 500ml)
36.फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg
37.फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg
38.लैक्सनॉर्म सॉल्यूशन (लैक्टुलोज सॉल्यूशन USP)
39.हेपरिन सोडियम इंजेक्शन 5000 यूनिट (होस्ट्रानिल इंजेक्शन)
40.बुफ्लैम फोर्ट सस्पेंशन (इबुप्रोफेन और पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन)
41.सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन (सेफ्पोडॉक्साइम प्रोक्सेटिल और पोटेशियम क्लैवुलैनेट ओरल सस्पेंशन)
42.निमेसुलाइड, पैरासिटामोल और क्लोरज़ोक्साज़ोन टैबलेट (NICIP MR)
43.रोल्ड गॉज़ (नॉन-स्टरलाइज़्ड)
44.सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट I.P. 500 मि.ग्रा. (ओसीफ-500)
45.निमेसुलाइड, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और लेवोसेटिरिज़िन डायहाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (नुनिम-कोल्ड)
46.एड्रेनालाईन इंजेक्शन आई.पी. स्टेराइल 1 मिली
47.कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. (रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) आरएल 500 मिली
48.विंगेल एक्सएल प्रो जेल (डिक्लोफेनाक डायथाइलामाइन, अलसी का तेल, मिथाइल सैलिसिलेट और मेन्थॉल जेल)

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube