Document

Khelo India Para Games: 10 दिसम्बर से खेलो इंडिया पैरा गेम्स की मेजबानी के लिए दिल्ली तैयार

Khelo India Para Games

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
Khelo India Para Games: दे की राजधानी दिल्ली में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स की मेजबानी के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस आयोजन से एथलीट और मेजबान दिल्ली समान रूप से उत्साहित हैं,जो सभी के लिए खेलों में समावेशी और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ तत्पर हैं।

kips

पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों के  भाग लेने की उम्मीद है। इस पैरा गेम्स में पैरा एथलेटिक्स,पैरा निशानेबाजी, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा भारोत्तोलन सहित सात स्पर्धाओं में सम्मान हासिल करने के लिए पैरा एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये स्पर्धाएं तीन साई स्टेडियमों आईजी स्टेडियम,तुगलकाबाद स्थित शूटिंग रेंज और जेएलएन स्टेडियम में आयोजित किए जायेंगे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा, दिल्ली पैरा खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। देश की राजधानी में इन खेलों के बारे में अधिक जागरूकता है। उन्होंने कहा यदि आप चारों ओर देखें तो शहर के हर हिस्से में बेहतरीन बुनियादी ढांचा मौजूद है व ऐसे कोच भी हैं जिन्होंने पैरा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में वर्षों बिताए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि एथलीट से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

अब तक दिल्ली ने 98 पैरा एथलीटों की एक टुकड़ी की पुष्टि की है जो पैरा खेलों में भाग लेंगे । शरद कुमार, रमन जी, नारायण ठाकुर, सिमरन शर्मा आदि कई असाधारण पैरा एथलीट ऐसे हैं जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी है।

Khelo India Para Games:  पैरा एथलीटों के लिए बेहतरीन मंच

दिल्ली की एक पैरा एथलीट निधि मिश्रा ने खेलों से पहले अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स सभी पैरा एथलीटों के लिए एक बेहतरीन मंच है। यह सिर्फ प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है। यह हमारी क्षमताओं का जश्न मनाने और तमाम बाधाओं को तोड़ने के बारे में है। दिल्ली एक समावेशी खेल माहौल बनाने में अग्रणी रही है।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में प्रतिभागियों से लेकर उनके परिवारों और प्रशंसकों तक खासा उत्साह है। इन असाधारण एथलीटों को एक भव्य मंच पर प्रदर्शन करते देखने की संभावना ने स्थानीय लोगों में उत्साह जगा दिया है। भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने Khelo India Para Games : 2023 के आधिकारिक लोगो का अनावरण

हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स ‘उज्ज्वला’- एक गौरैया,खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के आधिकारिक लोगो के रूप में अनावरण किया गया। यह छोटी गौरैया दिल्ली के गौरव का प्रतीक है, इस अवसर पर पूर्व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल,भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त, भारतीय पेशेवर पहलवान सरिता मोर और भारतीय पेशेवर मुक्केबाज अखिल कुमार रहे।

खेलो इंडिया का बजट बढ़ाया गया

प्रमोद भगत, भाविना पटेल, अवनी लेखरा, सुमित अंतिल जैसे चर्चित पैरा एथलीटों की उपस्थिति ने इस अवसर को विशेष बना दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल इकोसिस्टम को सर्वसुलभ बनाने के लिए सराहनीय प्रयास का उल्लेेख करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण ही खेलो इंडिया एक आंदोलन बन गया है वर्ष 2018 से अब तक कुल 11 खेलो इंडिया गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। इनमें 5 खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 3 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और 3 खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया पिछले चार वर्षों के दौरान, खेलो इंडिया के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वीकृत बजट 3,000 करोड़ रुपये का था जोकि अगले पांच वर्षों के लिए इस बजट को बढ़ाकर 3300 करोड रुपये से अधिक कर दिया गया है।

Airtel Unlimited 5G Data Policy: Airtel ने देश में 5G उपयोग को लेकर नियम और शर्तें की स्पष्ट, जानें नियम व शर्तें

Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयरों में 20% की गिरावट, पर्सनल लोन में कटौती करने की ख़बर के बाद आई गिरावट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube