प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Mahakaleshwar Mandir Fire Incident: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में होली के दिन सुबह- सुबह बड़ा हादसा हुआ है। भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जाने के दौरान भीषण आग लग गई। जिसमें 13 से ज्यादा लोग झुलस गए. झुलसे लोग मंदिर के पुजारी बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि भस्म आरती के बाद गर्भगृह में मौजूद पुजारी द्वारा होली के अवसर पर गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान आग भड़क उठी और गर्भगृह में मौजूद कई पुजारी सहित 13 से ज्यादा लोग झुलस गए, सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | 13 people injured in a fire that broke out in the ‘garbhagriha’ of Mahakal Temple during bhasma aarti today. Holi celebrations were underway here when the incident occurred. The injured have been admitted to District Hospital.
(Earlier visuals… pic.twitter.com/cIUSlRirwo
— ANI (@ANI) March 25, 2024
चांदी को परत को बचाने के लिए लगे फ्लैक्स में लगी आग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गर्भगृह में रंग और गुलाल से चांदी की परत को बचाने के लिए लगाए गए फ्लैक्स भी जल गए। आग लगने ही लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि, कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। उन्हें सुरक्षित तरीके से मंदिर से बाहर निकाला गया।
बड़ी संख्या में भस्म आरती देखने पहुंचे थे लोग
मंदिर के पुजारी ने आग लगने की घटना पर बताया कि हर रोज की तरफ आज भी भगवान महाकाल की भस्म आरती हो रही थी। लोग होली खेल रहे थे। ऐसी संभावना है कि जब कपूर आरती हो रही थी, उसी दौरान केमिकलयुक्त गुलाल कपूर आरती में जा गिरा, जिससे आग लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आरती देखने पहुंचे थे।
बता दें कि रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में सुबह फूलों की होली खेली गई थी और शाम को होलिका दहन किया गया था। सोमवार की सुबह भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल के साथ अबीर गुलाल से होली खेली जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Himachal News: शांता कुमार ने भाजपा को दिखाया आईना, सिर्फ कुर्सी की राजनीति करने का आरोप लगाया
JP Nadda Wife Car Stolen: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी
Himachal News: MMU की प्रशिक्षु डॉक्टर ने लगाया रैगिंग का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज
Shahnaz Husain Beauty Tips For Holi: इस बार ऑर्गेनिक रंगों से खेलें होली :- शहनाज़ हुसैन