Document

Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज लोकसभा सांसद के रूप में लेंगी शपथ

Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज लोकसभा सांसद के रूप में लेंगी शपथ
>

Priyanka Gandhi Vadra To Take Oath: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगी। यह पहला मौका है जब गाँधी परिवार के तीन लोग लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 4,10,931 वोटों के बड़े अंतर से जीतकर सीपीआई के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी को हराया।

kips

प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रमाण पत्र मिलने पर जताई खुशी

बुधवार को प्रियंका गांधी ने वायनाड से अपनी जीत का प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे प्यार, विश्वास और साझा मूल्यों की निशानी बताया। उन्होंने “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“मेरे सहयोगी वायनाड से मेरा चुनाव प्रमाण पत्र लेकर आए। यह सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, यह आपके प्यार, विश्वास और उन मूल्यों का प्रतीक है, जिनके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। धन्यवाद, वायनाड, मुझे अपना भविष्य बेहतर बनाने के इस सफर में आपका प्रतिनिधि चुनने के लिए।”

Priyanka Gandhi Vadra ने वायनाड की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया

23 नवंबर को वायनाड में अपनी जीत के बाद प्रियंका गांधी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा,
“आपने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैं सुनिश्चित करूंगी कि यह जीत आपकी अपनी जीत लगे और जो व्यक्ति आपने चुना है, वह आपके सपनों और उम्मीदों को समझे और आपके लिए अपनी पूरी ताकत से लड़े। मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं।”

वायनाड उपचुनाव 

यह सीट प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने खाली की थी। राहुल गांधी पहले वायनाड का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन इस साल हुए आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी। उपचुनाव 15 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए थे। इनमें उत्तर प्रदेश और केरल के वायनाड में मुकाबले ने खासा ध्यान खींचा, जहां प्रियंका गांधी ने अपना पहला चुनाव लड़ा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube