Rahul Gandhi on Election Commission: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में अचानक हुए बदलाव और नए मतदाताओं की संख्या को लेकर गंभीर सवाल उठाए। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की।
उन्होंने आगे कहा, “हम चुनाव आयोग से महाराष्ट्र के मतदाताओं के नाम और पते वाली मतदाता सूची मांग रहे हैं। हमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची चाहिए, ताकि हम समझ सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं। बहुत से मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं और कई मतदाताओं को एक बूथ से दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें से अधिकतर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। चुनाव आयोग ने हमारे अनुरोधों का कोई जवाब नहीं दिया है।”
संजय राउत और सुप्रिया सुले ने भी उठाए सवाल
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने देश के सामने बहुत जरूरी सवाल रखे हैं। अगर चुनाव आयोग का जमीर जिंदा है, तो उन्हें जवाब देना होगा। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा है। यह 39 लाख मतदाता कहां से आए हैं और कहां जाएंगे? यह वोटर घूमते रहते हैं, कभी दिल्ली, कभी बिहार, तो कभी उत्तर प्रदेश। सरकार ऐसे ही चुनाव लड़ती है और जीतती है।”
एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार चुनाव चिन्हों के भ्रम के कारण हार गए। 11 सीटें ऐसी हैं, जहां यह समस्या हुई। हमने ‘तुतारी’ चुनाव चिन्ह बदलने के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग करते हैं।”
विपक्ष की मांग
विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने और अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना जरूरी है। विपक्ष ने यह स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे को लेकर संसद और सड़क दोनों जगह आवाज उठाएगा।
- Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास: 6 हजार रन और 600 विकेट का डबल पूरा करने वाले छठे खिलाड़ी बने.!
- Bas Tera Pyaar Hai Song: कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर और विशाल मिश्रा का नया रोमांटिक ट्रैक हुआ रिलीज़!
Bajrang Puniya and Vinesh Phogat met Rahul Gandhi: राहुल गांधी के साथ क्यों वायरल हो रही बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की ये तस्वीर!