Ram Lalla Surya Tilak: श्रीरामनवमी के त्योहार पर पुरे देश सहित राम मंदिर अयोध्या में भी धूम मची है। रामनवमी के इस पर आज रामलला का सूर्य तिलक ( Ram Lalla Surya Tilak ) भी हुआ। करीब 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला की ललाट पर पड़ीं और उनका सूर्य अभिषेक हुआ। राम मंदिर में चल रहे रामनवमी उत्सव का सीधा प्रसारण भी किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामनवमी उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं।
रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्यतिलक का नजारा ही अद्भुत था। सूर्य की रोशनी मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे पहले दर्पण पर पड़ी। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में प्रवेश किया। पीतल के पाइप में लगे दूसरे दर्पण से टकराकर 90 डिग्री पर पुनः परावर्तित हो गई।
पीतल की पाइप से जाते हुए यह किरण तीन अलग-अलग लेंस से होकर गुजरी और लंबे पाइप से गर्भगृह वाले सिरे पर लगे शिशे से टकराई। गर्भगृह में लगे शिशे से टकराने के बाद किरणें सीधे रामलला के मस्तिष्क पर पहुंची। लगातार पांच मिनट तक 75 मिलीमीटर के गोलाकार में सूर्य तिलक लगा।
इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई। आस्था और विज्ञान के संगम से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर अयोध्या में रामनवमी उत्सव कार्यक्रम सुबह साढ़े 3 बजे शुरू हो गया। सबसे पहले सुबह साढ़े 3 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को रामलला के खुले दर्शन कराए गए। इस दौरान रामलला का श्रृंगार और अभिषेक चलता रहा। 5 बजे रामलला की श्रृंगार आरती हुई।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या नगर निगम राम मंदिर में रामनवमी समारोह के ( Ram Lalla Surya Tilak ) लाइव प्रसारण के लिए पूरे अयोध्या में लगभग 100 LED स्क्रीन लगाई गईं, जिन पर श्रद्धालुओं ने रामनवमी उत्सव लाइव देखा। इसके अलावा यूट्यूब सहित ट्रस्ट के X अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण हुआ।
आज सारा दिन समय-समय पर रामलला को भोग लगाने के लिए 5-5 मिनट के लिए पर्दा किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं से धैर्य रखने की अपील ट्रस्ट की ओर से की गई है। रात 11 बजे तक रामलला के खुले दर्शन होंगे। शयन आरती के बाद मंदिर से निकलने वाले द्वार के पास प्रसाद वितरित किया जाएगा।
जानिए कैसे हुआ सूर्य तिलक (Ram Lalla Surya Tilak)
रामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला के सूर्य तिलक ( Ram Lalla Surya Tilak ) के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की कंपनी ने एक सिस्टम बनाया। इस सिस्टम में अष्टधातु के 20 पाइप लगे हैं। यह सिस्टम करीब एक करोड़ 20 लाख का है, जो कंपनी की ओर से राम मंदिर को डोनेट किया गया है। इसी सिस्टम के जरिए सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पडी।
Ram Lalla Surya Tilak Video
राम लला सूर्य तिलक वीडियो pic.twitter.com/bOfDZkLurf
— Prajasatta (@PrajasattaNews) April 17, 2024
Kabaddi Competition: जियोंग कैथल ने पट्टा महलोग को हराकर कब्बडी खिताब कब्जाया
Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PoK को लेकर Rajnath Singh का बड़ा ऐलान