प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Ram Mandir Ayodhya Bomb Blast Threatening : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ घंटे बाकी हैं। इस बीच राम मंदिर को बम धमाका करके उड़ाने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद इंतेखाब को बिहार की अररिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि मैं दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकवादी हूं, राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा… मेरा नाम छोटा शकील है।’
आरोपी बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का रहने वाला 21 वर्षीय मोहम्मद इंतेखाब पुत्र मोहम्मद इब्राहिम है, जिसमें अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि हां, वह राम मंदिर अयोध्या को बम धमाका करके उड़ाना चाहता है। अगर पुलिस उसे न पकड़ती तो वह 22 जनवरी को धमाका जरूर करता।
मोहम्मद ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके शुक्रवार रात को राम मंदिर को उड़ाने (Ram Mandir Ayodhya Bomb Blast Threatening )की बात कही। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उससे कुछ पूछना चाहा, आरोपी ने फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुंरत आरोपी की तलाश शुरू की।
I am a terrorist of Dawood Ibrahim gang, I will blow up the Ram temple with bombs… My name is Chhota Shakeel –
Mohammad Intekhaab, 21-yr-old who threatened to bomb the Ayodhya’s Ram Mandir has been arrested by Bihar’s Araria police pic.twitter.com/OtNcenj0Wy
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
साइबर क्राइम सेल ने तुरंत कॉल रिकॉर्ड को स्कैन किया तो पता चला कि फोन नंबर बलुआ गांव के मूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम के नाम पर रजिस्टर्ड था। पलासी पुलिस स्टेशन की टीम ने मोहम्मद इब्राहिम के घर छापा मारा तो उसक बेटा मोहम्मद इंतेखाब पुलिस को देखकर घबरा गया। यह देखकर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को जब्त कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अररिया SP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद इंतेखाब से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया कि उसने ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कई बार फोन किया था। राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, लेकिन कॉल करने के बाद 6 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Indian Railway Recruitment 2024 : इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती
VIP Number E Auction in Himachal: गाड़ी के लिए चाहिए VIP नंबर 0001 तो 22 जनवरी को शुरू होगी ई-ऑक्शन
सीएम सुक्खू ने Himachal Pradesh में किया 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान..
Ram Murti In Shimla: राजधानी शिमला के जाखू में जल्द लगेगी भगवान श्री राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति