प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
RBI in Action: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के दो बड़े बैंक को झटका दे दिया है। रिजर्व बैंक ने पहले बडौदा बैंक के ऐप पर रोक लगा दी और अब देश के दो बड़े बैंक पर पेनल्टी लगा दी है। दो बैंकों में ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल है।

कई बैंक लाइन में लगे
पेनल्टी के लिए रिपोर्ट हैं कि आने वाले समय में कई बैंक परेशानी में रह सकते हैं। इन सब बातों का असर बैंक निफ्टी पर भी रह सकता है। इसलिए निवेशक इन सभी खबरों पर अपनी नजर बनाकर रखे हुए हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो दो दिन हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज एक बार फिर से लाल निशान पर आ गया।