Document

एक्शन में RBI: इन दो बड़े बैंक पर लगाई 16.14 करोड़ की पेनल्टी

RBI

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
RBI in Action:  भारतीय रिजर्व बैंक  ने देश के दो बड़े बैंक को झटका दे दिया है। रिजर्व बैंक ने पहले बडौदा बैंक के ऐप पर रोक लगा दी और अब देश के दो बड़े बैंक पर पेनल्टी लगा दी है। दो बैंकों में ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल है।

kips1025

मीडिया रिप्रोर्ट्स के मुताबिक दोनों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि नियमों को नहीं माना गया है। इसके लिए ICICI Bank के ऊपर 12.19 करोड़ रुपए, Kotak Mahindra Bank के ऊपर 3.95 करोड़ की पेनल्टी लगाई है। इस समय भारतीय रिजर्व बैंक किसी भी नियम को लेकर हल्के मूढ़ में नहीं है।

ICICI बैंक को भारी पड़ी ये गलती
ICICI बैंक की बात करें तो लोन एंड एडवांस को लेकर बैंक की तरफ से कमी देखी गई है। वहीं कोटक बैंक ने रिस्क मैनेजमेंट के साथ रिकवरी एजेंट को लेकर गलती की है। हालांकि अभी के समय में बैंक ने पेनल्टी से ही मामला खत्म कर दिया है। अगर फिर से ये कमी पाई जाती है तो भारतीय रिजर्व बैंक सख्त कदम भी उठा सकता है।

BOB ने 60 कर्मचारियों पर लिया बड़ा एक्शन
RBI की सख्ती के बाद बड़ौदा बैंक ने अपने 60 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ में जो भी कमी रही थी, उसे सुधारा जा रहा है। हालांकि अभी भी ग्राहकों का भरोसा बैंक के ऊपर नहीं बना है। शेयर मार्केट में लगातार शेयर गिरते जा रहे हैं। अब देखने वाली बात रहती है कि किस तरह से ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के शेयर निगेटिव होने से बच पाते हैं।

कई बैंक लाइन में लगे
पेनल्टी के लिए रिपोर्ट हैं कि आने वाले समय में कई बैंक परेशानी में रह सकते हैं। इन सब बातों का असर बैंक निफ्टी पर भी रह सकता है। इसलिए निवेशक इन सभी खबरों पर अपनी नजर बनाकर रखे हुए हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो दो दिन हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज एक बार फिर से लाल निशान पर आ गया।

Himachal News: चार पुलिस अफसरों के तबादला आदेश जारी

Emergency Alert: क्या आपके मोबाइल पर आया आपातकालीन अलर्ट का मैसेज…जानिए क्या है वजह?

RBI Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसा-कहां भेजना है फॉर्म

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories