प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
National News: इंडियन कोस्ट गार्ड, एटीएस गुजरात,और एनसीबी की टीम ने पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारी मात्रा में भारत आ रहे नशीले पदार्थ की खेप सहित 11 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार इंडियन कोर्ट गार्ड ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये की कीमत का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। इसके साथ ही 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोस्ट गार्ड की टीम ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
Anti #Narco #Operations @IndiaCoastGuard Ship Rajratan with #ATS #Gujarat & #NCB @narcoticsbureau in an overnight sea – air coordinated joint ops apprehends #Pakistani boat in Arabian Sea, West of #Porbandar with 14 Pak crew & @86 Kg contraband worth approx ₹ 600Cr in… pic.twitter.com/N49LfrYLzz
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) April 28, 2024
ओपरेशन के लिए संयुक्त टीम का किया गया गठन
दरअसल, एटीएस गुजरात पुलिस को एक गोपनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि एक विदेशी नाव 100 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ और 10-15 विदेशी नागरिकों के साथ भारतीय जल सीमा में आ रही है।
इसके बाद अंतर-एजेंसी संयुक्त अभियानों की प्रवृत्ति को जारी रखते हुए एनसीबी मुख्यालय संचालन इकाई और एटीएस गुजरात को शामिल करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। भारतीय तट रक्षक से सहायता के लिए अनुरोध किया गया था जिसका तुरंत जवाब दिया गया।
नाव और माल में सवार सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया और सत्यापन के लिए सुरक्षित पोरबंदर लाया गया। एनसीबी द्वारा ड्रग डिटेक्शन किट का उपयोग करके बंदरगाह पर एक परीक्षण किया गया था, जिसमें हेरोइन और मेथमफेटामाइन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। सभी 14 पाकिस्तानी नागरिकों को लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ और विदेशी नाव के साथ हिरासत में लिया गया है। जब्ती की औपचारिकताएं चल रही हैं।
Hero Hunk 2024: दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ आ गयी Hero Hunk बाइक, जानिए खूबियाँ..
Bajaj Pulsar NS400: भारत में बजाज की ये बाइक मचाएगी धमाल, इस दिन होगी लांच..