Document

Supreme Court on Post of Deputy CM: राज्यों में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा बयान

Supreme Court on Post of Deputy CM

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Supreme Court on Post of Deputy CM: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने की प्रथा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को आज खारिज कर दिया है। बता दें कि 11 राज्यों में 21 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। जिसमे उप-मुख्यमंत्री पद को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग उठाई गई है।

kips

याचिका में आरोप लगाया गया है कि राजनीतिक फायदे के लिए राज्यों में जाति और धर्म के आधार पर उप मुख्यमंत्री पद बांटे गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में अनुच्छेद 14, 15(1), 16(1)&(2) का हवाला देते हुए उल्लंघन की बात कही गई थी।

याचिकाकर्ता का कहना था कि उपमुख्यमंत्री का पद संविधान में नहीं लिखा है। चीफ जस्टिस ने इस पर कहा कि उपमुख्यमंत्री भी मंत्री ही होता है। पद को कोई नाम दे देने से संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उपमुख्यमंत्री का पदनाम संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है।

दरअसल, याचिकाकर्ता राजनीतिक दल के वकील मोहन लाल शर्मा और राजीव तोमर का कहना है कि ये दो उपमुख्यमंत्री वाला फॉर्मुला पूरी तरह से असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में अनुच्छेद 14, 15(1), 16(1)&(2) का हवाला देते हुए उल्लंघन की बात कही गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस याचिका में पक्षकार बनाया गया था।

Solan News: बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत पांच घायल

Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Kamdhenu Gold Cement फैक्ट्री के उद्धघाटन पर पहुंचे राजीव राणा

Solan News: कुमारहट्टी के समीप HRTC बस और कार के बीच हुई टक्कर

Supreme Court on Post of Deputy CM | Supreme Court | Post of Deputy CM

 

                           

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube