प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Tomato Price Increase: देशभर में टमाटर की कीमतें अब बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं, इसका मुख्य कारण मानसूनी बारिश और बाढ़ का प्रभाव है। पिछले एक महीने में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है। पिछले एक महीने में सब्जियों की कीमतों में आग लग चुकी है। आलू और प्याज के बाद अब टमाटर पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।
महानगरों में एक किलो टमाटर की कीमत दो लीटर पेट्रोल के दाम के बराबर हो रही है। रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है और इसमें 158 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। अगर ये दाम ऐसी ही स्पीड से बढ़ते रहे तो जल्द ही टमाटर की कीमतें 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच सकती हैं। बारिश के बढ़ने से सब्जियों के दामों में और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें विभिन्न हैं। कोलकाता में 152 रुपये, दिल्ली में 120 रुपये, मुंबई में 108 रुपये और चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बिक रहे हैं। ये दाम और भी बढ़ने की संभावना है।
इस साल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टमाटर की कीमतें ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं, जहां लोग एक किलो टमाटर के लिए 162 रुपये अदा कर रहे हैं। गुरुग्राम में 140 रुपये, बेंगलुरु में 110 रुपये, वाराणसी में 107 रुपये, हैदराबाद में 98 रुपये और भोपाल में 90 रुपये हैं।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी टमाटर की कीमतें (Tomato Price Increase)
बता दें कि आने वाले दिनों में रसोई से एक बार फिर टमाटर गायब होने वाला है। अगर कोई भी सब्जी बनानी है तो उसमें बिना टमाटर कोई स्वाद नहीं आता है। कई किचनों में फ्रीज के अंदर टमाटर सहेजकर रखे जाते हैं। ऐसे में अब लोगों को सब्जी के स्वाद के लिए टमाटर की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, जोकि आने वाले समय में 200 रुपये किलो में बिकने के आसार हैं।
प्याज-आलू के बाद टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों को झटका लग सकता है। कम से कम एक-डेढ़ महीने तक टमाटर के दामों का उछाल आम उपभोक्ताओं को परेशान करेगा। थोक कारोबारी कह रहे हैं कि टमाटर के दाम देशभर की तमाम मंडियों में बढ़ने लगे हैं।
हिमाचल के किसानों को भी होगा फायदा
हिमाचल में तैयार होने वाले टमाटर की देशभर में मांग रहती है। टमाटर के बेहतर दाम ने किसानों को उत्साहित कर दिया है। जिन किसानों का टमाटर जल्दी तैयार हो गया था, उन्होंने दोबारा टमाटर के पौधे रोप दिए हैं। इस कारण सीजन लंबा चलने की संभावना है। देश में कंडाघाट, सिरमौर और सोलन , का टमाटर बेहद उच्च कवालिटी का माना जाता है। यही वजह है कि यहाँ के टमाटर की मांग बेहद अधिक होती है। टमाटर की कीमतें बढ़ने से हिमाचल के किसानों को भी लाभ मिलेगा।
- Chandu Champion World Wide Collection: चंदू चैंपियन का प्रोडक्शन
- कॉस्ट को पार कर 96 करोड़ का शानदार वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
- IT Raid: नादौन में क्रशर मालिकों और रिसॉर्ट संचालक के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश
- Himachal News: हिमाचल में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी..!
- Shimla News: शिमला में डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
- Himachal News: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अगले साल से पांचवीं कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम में होगी पढाई