Union Budget 2024-25 in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली मोदी 3.0 का पहला बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को बजट 2024-25 पेश करेगी। सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। वहीं, यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में इसे पेश करेंगी। इस बजट से देश के करोड़ों लोगों को बड़ी उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री ने 2023-24 में भारत की जीडीपी 6.5 से 7 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण में महंगाई दर के 4.5 फीसदी पर रहने की उम्मीद जताई है।
Watch Union Finance Minister Smt. @nsitharaman present the Union Budget 2024-25 in Parliament 👇
⏰ 11.00 am
🗓️ 23rd July 2024
Stay tuned and watch out for LIVE updates on👇
Facebook ➡️ https://t.co/GVfVncu4Ok#ViksitBharatBudget2024_25 pic.twitter.com/16O7frtX2l
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 21, 2024
बजट 2024 से उम्मीद है कि टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव, न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने की कोशिश की जा सकती है। वहीँ Budget 2024 में किसान, महिलाओं, व्यापारियों, युवा वर्ग समेत लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
Budget 2024-25 में इस बार हो सकते हैं ये बदलाव:
- इस साल के बजट में भी सरकार से इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
- वित्त मंत्री सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए 80सी के तहत मिलने वाली छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं।
- स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 60 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
- एनपीएस और एचआरए आदि पर डिडक्शंस का दायरा भी इस बार बढ़ सकता है।
- डिलॉयट के अनुसार, 30 फीसदी के टॉप स्लैब को घटाकर 25 फीसदी किया जा सकता है।
- टैक्सपेयर्स के लिए बजट के बाद टीडीएस कटौती (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कम हो सकती है।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में टैक्स से जुड़े जिन बदलावों का ऐलान किया था, वे सारे बदलाव नई कर व्यवस्था में किए गए थे।
- Job in Solan: सोलन में 23 पदों के लिए 26 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू
- Himachal News: IGMC में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की तैनाती जल्द
- HP Police Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी..! हिमाचल पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी एक साल की छूट