प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Weather Update: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। सर्दी का मौसम अंतिम दौर में है, लेकिन उससे पहले एक और झटका लग सकता है। इस वक्त पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी क्षेत्र में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। हालांकि, दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन तेज हवाओं से हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य भारत में 26-27 फरवरी को तेज गरज की बिजली के साथ बारिश और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बरसात एवं बर्फबारी होने के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है, जबकि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बाद 28 फरवरी से फिर मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा।
Daily Weather Briefing English (23.02.2024)
YouTube : https://t.co/hCD8PFzFOC
Facebook : https://t.co/W1Vx1fWXng#weatherupdate #HeavyRain #hailstorm #RainfallAlert #Snowfall@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/eAdU2MSHSt— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 23, 2024
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बारिश की उम्मीद है, जबकि सिक्किम में बर्फबारी और पूर्वोत्तर में तूफान के आसार हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने वाला है। यह पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे मध्य भारत में तूफान और ओलावृष्टि हो सकती है।
#WATCH | Delhi: IMD Scientist Soma Sen says, ” Today also we are expecting heavy rainfall, mainly from Arunachal Pradesh, snowfall from Sikkim and thunderstorm activity likely in Northeast. A fresh western disturbance is coming, it will mainly affect Western Himalayan… pic.twitter.com/kGBI2cpihq
— ANI (@ANI) February 23, 2024
Calling Name Display Service: TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब अनजान कॉल से मिलेगा छुटकारा!
जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ
Attack on Former Congress MLA: पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला
Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी
Kullu News: बंजार के घियागी में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच बच्चे घायल