Windfall Tax Reduced in India: भारत सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) में फिर से कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने के कारण उठाया गया है। कचे तेल की कीमते कम होने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिलेगी।

केंद्र सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स ( Windfall Tax Reduced in India) को घटाकर 2100 रुपये प्रति टन कर दिया है। पहले यह टैक्स 4600 रुपये प्रति टन था, यानी अब इसमें आधे से ज्यादा की कटौती की गई है।
वहीं, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (aviation turbine fuel) पर विंडफॉल टैक्स की दरें बिना बदलाव के शून्य पर ही रखी गई हैं। इससे पहले, 31 जुलाई को विंडफॉल टैक्स की दरों में 34.3% की कटौती की गई थी, और इन्हें 7000 रुपये प्रति टन से घटाकर 4600 रुपये प्रति टन कर दिया गया था। 31 जुलाई की समीक्षा में डीजल और एटीएफ पर टैक्स की दरें शून्य पर ही रखी गई थीं।
विंडफॉल टैक्स क्या है?( what is windfall tax?)
भारत में विंडफॉल टैक्स (windfall tax in India) पहली बार 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया था। यह टैक्स उन उद्योगों पर लगाया जाता है जो अचानक ऊंचे मुनाफे की स्थिति में होते हैं। विंडफॉल टैक्स आम टैक्स दरों के ऊपर अतिरिक्त रूप से लगाया जाता है।
यह टैक्स विशेष रूप से क्रूड के एक्सपोर्ट (Crude Export) पर लगाया जाता है ताकि घरेलू तेल उत्पादक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के कारण विदेशों में सप्लाई पर अधिक जोर न दें, जिससे घरेलू आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। विंडफॉल टैक्स की समीक्षा हर 15 दिन में की जाती है।
- Mahindra Thar Roxx की भारतीय बाजार में एंट्री!, ढेरों फीचर्स के साथ कीमत महज इतनी
- Google Pixel 9 Series Launch! मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है गूगल के ये चार फोन!
- Raksha Bandhan 2024 Best Muhurat : रक्षा बंधन पर बन रहा महासंयोग, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त और भद्रा काल
- UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड से जुडी खास जानकारी! , जानें लेटेस्ट अपडेट
- BOB FD Interest Rates 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, जानें नई रेट्स