Document

अनुराग ठाकुर, बोले-I.N.D.I.A सांसदों का मणिपुर दौरा महज दिखावा

अनुराग ठाकुर, बोले-I.N.D.I.A सांसदों का मणिपुर दौरा महज दिखावा

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
विपक्षी दलों के सांसदों का एक दल मणिपुर में जारी हिंसा का जायजा लेने के लिए आज वहां का जा रहा है। इसमें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 16 दलों के 21 सांसद राज्य के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। इन लोगों का प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है। मणिपुर जा रहे विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का ये दो दिवसीय दौरा होगा।

kips1025

मणिपुर से आने के बाद ये सांसद हिंसा प्रभावित राज्य में समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सिफारिशें देंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी दलों से मणिपुर में स्थिति को खराब करने से बचने का आग्रह किया और साथ ही आरोप लगाया कि संसद में ऐसा करने के बाद वे राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी सांसदों का मणिपुर जाना मात्र एक दिखावा है।

विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये मात्र दिखावा है, जो I.N.D.I.A के कुछ सांसद मणिपुर गए हैं। ये लोग और इनकी सरकारों के समय मणिपुर जब जलता था, कई महीनों बंद रहता था, उस समय तो इनके नेता संसद में बोलते तक नहीं थे। इनके लोग तो तब बयान देते थे, जब सैकडों लोगों की हत्‍याएं वहां हो जाती थीं। जब मणिपुर छह-छह महीने बंद रहता था, तो इनके मुंह से कोई आवाज नहीं निकलती थी, इनके मुंह में दही जम जाता था। I.N.D.I.A के सासंद है, जब वे मणिपुर से वापस आएं, तो मेरा निवेदन है कि अधीर रंजन चौधरी जी अपने राज्‍य पश्चिम बंगाल में भी जाइए, क्‍योंकि संसद तो आप चलने नहीं देंगे।”

कांग्रेस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “मेरा सवाल अधीर रंजन चौधरी से है कि जो मणिपुर गए ग्रुप के सदस्‍य हैं, क्‍या पश्चिम बंगाल में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध और हत्‍याओं से वह सहमत हैं? क्‍या वह मानते हैं कि ममता बनर्जी के राज में सब ठीक-ठाक है? ये जो हजारों लोगों को पश्चिम बंगाल से मार-पीटकर भगाया गया, उनको घायल किया गया, और 57 से ज्‍यादा लोगों की हत्‍याएं हुईं, इन पर क्‍या कहेंगे? हत्‍या के रास्‍ते सत्‍ता बनाने का काम ममता बनर्जी के राज में अगर होता है, तो क्‍या अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस इसके खिलाफ है? क्‍या अधीर रंजन चौधरी I.N.D.I.A के नेताओं को पश्चिम बंगाल भी लेकर आएंगे?”

राजस्‍थान की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “दूसरा सवाल मेरा यह है कि राजस्‍थान में जो हत्‍याएं और दुष्‍कर्म महिलाओं के साथ हो रहे हैं, कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति जो बिल्‍कुल चरमरा गई है, वहां के बारे में क्‍या कहेंगे? ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ तो वहां नहीं गई, दुनियाभर में अपना ज्ञान बांटने वाले राहुल गांधी भी वहां नहीं गए, लेकिन क्‍या I.N.D.I.A के 20 सासंद राजस्‍थान भी आएंगे? क्‍या I.N.D.I.A के ये सांसद पश्चिम बंगाल और राजस्‍थान पर भी अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे?”

आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टिया केंद्र सरकार पर हमलावार है और संसद में लगातार हंगामे हो रहे हैं। मणिपुर हिंसा मामले पर विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ा है। वहीं सत्ता पक्ष यानी सरकार का कहना है कि इस मसले वो संसद में बहस के लिए तैयार है और गृहमंत्री अमित शाह इस पर बयान भी देंगे। लेकिन विपक्षी की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में इस बयान और मणिपुर में शांति बहाली के लिए एक रूपरेखा तैयार करनी चाहिए।

:

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube