Document

Dengue Fever के खिलाफ बड़ी सफलता! वैज्ञानिकों ने किया डेंगू के खिलाफ जंग में दवा का पहला ह्यूमन ट्रायल सफल

Dengue Fever Medicine

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Big success against Dengue Fever!: जाॅनसन एंड जाॅनसन (Johnson & Johnson) कंपनी को डेंगू के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता वैज्ञानिकों के हाथ लगी है। कंपनी द्वारा डेंगू बुखार की दवा  (Dengue pill) का एक ह्यूमन ट्रायल किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार उनका यह ट्रायल सफल रहा है। राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह गोली एंटीवायरल एक्टिविटी प्रदर्शित करने वाली पहली गोली है।

kips

राॅयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रायल 10 वाॅलेंटियर पर किया गया था। जिन्हें डेंगू की वैक्सीन लगाने से 5 दिन पहले एक गोली दी गई थी। इसके बाद यह गोली लगातार 21 दिनों तक दी गई। परीक्षण में 10 में से 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद इन मरीजों पर 85 दिन तक निगरानी रखी गई। इस दौरान मरीजों में डेंगू का कोई लक्षण नजर नहीं आया।

जाॅनसन एंड जाॅनसन की रिपोर्ट की मानें तो (Dengue Fever) उनका दूसरा परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। एक प्रमुख चुनौती इस नई दवा की उपलब्ता है। अगर यह दवा बड़े पैमाने पर प्रभावी साबित होती है तो निम्न और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में इसकी ज्यादा जरूरत होगी।

Dengue Fever की अब तक नहीं बनी दवा या वैक्सीन

बता दें कि डेंगू का बुखार (Dengue Fever) लक्षणविहीन होता है। इसमें शुरुआत में जोड़ों में दर्द और ऐंठन पैदा होती है। इसके बाद मरीज को भंयकर बुखार आता है। गौरतलब है दुनियाभर में लाखों लोगों को डेंगु मच्छर के काटने से यह बुखार आता है। खासकर एशिया और लेटिन अमरीकी देशों में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है। बीमारी को लेकर अब तक कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं बनी थी।

Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया, बढ़ने वाली है ठंड!

Mission 23: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेचैन बीजेपी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube