Gas Cylinder Price in India: रक्षाबंधन के मौके से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये तक की कटौती की है। मोदी सरकार का कहना है कि केंद्रीय कैबिनेट ने Gas Cylinder के Price में कटौती कर जनता के हित में बड़ा फैसला लिया। इसके साथ ही कैबिनेट समिति ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भी बड़ा ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को अब प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐलान के बाद ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा
सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।” खड़गे ने आगे लिखा- साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का LPG सिलेंडर 1100 रुपये में बेचकर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे, तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा- INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी। जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।”
जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने !
जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।
साढ़े 9 सालों तक ₹400 का #LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 29, 2023
वहीँ टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर लिखा- “पिछले दो महीने में इंडिया गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुईं। आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है INDIA का दम!” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी के पोस्ट को शेयर किया है।
Till now, only TWO meetings have been held in the past TWO months by the INDIA alliance and today, we see that LPG prices have gone down by Rs. 200.
ये है #INDIA का दम!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2023
बता दें कि जहाँ भाजपा सभी दिग्गज नेता सिलेंडर के दामों में 200 रूपये कटौती को बड़ी उपलब्धि बता रही है वहीँ विपक्षी दल इसको लेकर भाजपा पर निशाना साध रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का LPG सिलेंडर 1100 रुपये में बेचकर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे, तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा- INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी। जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।