प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Govt Saving Schemes Interest Rate Increase In 2024: सरकार की और से चलाई गई बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नए साल पर इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए लागू होगी, जो 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक चलेगी।
वित्त मंत्रालय ने जिन छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है उनमे सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर को 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दिया है। सुकन्या समृद्धि के साथ-साथ सरकार ने 3 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी इजाफा किया है।
इसके आलावा पहले 3 साल के डिपॉजिट पर सरकार 7% की ब्याज देती थी, जो अब बढ़कर 7.1% हो गई है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि पीपीएफ की ब्याज दर में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकार की कई स्कीम्स ऐसी हैं, जहां कोई बदलाव नहीं किया गया है। जैसे सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम, किसान विकास पत्र शामिल हैं।
- एक साल की जमा राशि पर ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं, पहले की तरह ही 6.9% मिलेगा।
- दो साल की जमा राशि पर भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं, पहले की तरह ही 7% मिलेगा।
- तीन साल की जमा राशि पर अब 7% की जगह 7.1% ब्याज मिलेगा।
- पांच साल की जमा राशि पर पहले की तरह ही 7.5% ब्याज मिलता रहेगा।
- भले ही इस बढ़ोतरी से ब्याज दरों में बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन कुछ स्कीमों पर मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
Small Saving Scheme Rate Hiked:-
Ministry of Finance @FinMinIndia revises the rates of interest on various Small Savings Schemes for the fourth quarter of financial year 2023-24 starting from 1st January, 2024 and ending on 31st March, 2024. pic.twitter.com/VWUEcAQaOt
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 29, 2023