Document

Haryana Election 2024: कार्यकर्ताओं की मेहनत बदलेगी कालका हल्के की तकदीर : गुरदेव चौधरी

Haryana Election 2024: कार्यकर्ताओं की मेहनत बदलेगी कालका हल्के की तकदीर : गुरदेव चौधरी

Haryana Election 2024: कालका हल्के की तकदीर अब वोट के रूप में जनता के हाथ में है। आने वाली 5 अक्तूबर को जब लोग ईवीएम मशीन पर हीरे के निशान के सामने वाला बटन दबायेंगे तो ही कालका हल्के की तकदीर बदलेगी। यह बात युवा समाजसेवी एवं गुर्जर नेता गुरदेव चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

kips

गुरदेव चौधरी ने कहा के जिस तरह से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी के प्रचार के लिए गांव गांव में कार्यकर्ता जुटे हैं उससे गोपाल चौधरी की जीत तय है। कार्यकर्ताओं की मेहनत ओर कालका हल्के की प्रबुद्ध जनता का अपार समर्थन कालका हल्के की तकदीर को बदलेगा। उन्होंने कहा के भाजपा व कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों व हल्के की अनदेखी के चलते आज कालका विधानसभा विकास के मामले में 20 साल पीछे हो चुका है।

10 साल हरियाणा में भाजपा की सरकार रही लेकिन सरकार ने कालका हल्के के जख्मों को भरना जरूरी नहीं समझा। वहीं 5 साल से कांग्रेस के विधायक रहे प्रदीप चौधरी बस इसी बात का रोना रोते रहे के प्रदेश में उनकी सरकार नहीं है उनकी कोई सुनता नहीं।

गुर्जर नेता गुरदेव चौधरी ने कहा के आज कालका हल्के में बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। अगर हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल में बीबीएन बद्दी इंडस्ट्री एरिया नहीं होता तो युवा वर्ग व उनके परिवार भूखे मरते। कालका हल्के में सड़कों की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है। सालों से कई सड़के अधूरी पड़ी हैं जिनका निर्माण करने की जहमत भाजपा सरकार ने नहीं उठाई।

चौधरी ने कहा के आज आम वर्ग, मध्यम वर्ग मंहगाई के बोझ तले दबा है, लेकिन सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ा। गुरदेव चौधरी ने कहा के इस बार कालका हल्के की जनता के पास एक सुनहरी मौका है के वह भाजपा कांग्रेस को दरकिनार कर हल्के से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी को भारी वोटों से जिताकर विधानसभा भेजे। ताकि कालका हल्के का आपका अपना धरती पुत्र कालका हल्के के विकास ओर आम वर्ग की आवाज़ को विधानसभा में बुलंद कर सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube