छात्र अब डिजीलॉकर से ही डाउनलोड कर पाएंगे CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024

Photo of author

Tek Raj


How To Check CBSE Result in Digilocker : CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024

How To Check CBSE Result in Digilocker: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड छात्रों की मार्कशीट-सर्टिफिकेट डिजीलॉकर में अपलोड करेगा।  छात्र अब डिजीलॉकर से ही CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024 डाउनलोड कर पाएंगे।  इसके लिए स्कूलों को विद्यार्थियों के डिजीलॉकर कोड आवंटित कर दिए गए हैं।

kips600 /></a></div><p><strong>CBSE Result Digilocker</strong> के जरिए रिजल्ट जानने के अलावा ऑनलाइन मार्कशीट-सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है। यदि डिजिलॉकर अकाउंट एक्सेस कोड उपलब्ध नहीं है तो छात्र इसके बिना सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक नहीं कर पाएंगे।</p><p>बता दें कि सीबीएसई हर साल 10वीं-12वीं के रिजल्ट के साथ मार्कशीट-सर्टिफिकेट छात्र के डिजिलॉकर पर भेजता है। बोर्ड ने क्षेत्र के सभी स्कूलों को छात्रों के छह अंकों के कोड आवंटित किए हैं। स्कूल को ये कोड छात्रों को मोबाइल पर एसएमएस-व्हाट्सएप के जरिए भेजना होगा। इससे छात्र रिजल्ट जानने के साथ ही डिजिलॉकर में मार्कशीट-सर्टिफिकेट भी चेक कर सकेंगे।</p><h3><strong>CBSE Result Digilocker एक्सेस कोड के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें</strong></h3><p><strong>How To Check CBSE Result in Digilocker: </strong>केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सर्कुलर में साफ कहा गया है कि छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक एक्सेस कोड बनाया गया है। डिजीलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड आवश्यक है। सीबीएसई ने सभी अभ्यर्थियों के लिए 6 नंबर का एक्सेस कोड जारी किया है। सभी सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों को सीबीएसई डिजीलॉकर एक्सेस कोड प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा।</p><h3><strong>How To Check CBSE Result in Digilocker</strong></h3><table><thead><tr><th>खोजे जाने वाले महत्वपूर्ण शीर्षक</th><th>लिंक</th></tr></thead><tbody><tr><td>How To Check CBSE Result in Digilocker</td><td><a href=देखेंCBSE Result Digilockerदेखेंdigilocker cbse result 2024देखेंdigilocker cbse resultदेखेंcbse result digilockerदेखेंcbse results in digilockerदेखेंcbse results on digilockeदेखें

How To Check CBSE Result in Digilocker: नतीजों के औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Class 10th 12th Result 2024) बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे।

  • स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर वेबपोर्टल, digilocker.gov.in या मोबाइल अप्लीकेशन से डाउनलोड करनी होगी।
  • इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और आधार नंबर के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।
  • मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट को डाउनलोड करके प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्टकॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

HPBOSE 10th Result 2024: आज सुबह 10:30 बजे होगा जारी, रिजल्ट देखने का सीधा लिंक यहां

Ayushman Card Misuse: आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में ईलाज के बाद भी बंद नहीं किया आयुष्मान कार्ड..!

Covishield Side Eeffects संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए Supreme Court सहमत..!

Big Update on 2000 Rupee Notes: दो हजार रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट..!

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example