प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से बारिश के बाद ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल देश के दक्षिणी और नॉर्थ ईस्ट (North East) के राज्यों में बारिश का दौर जारी है।
विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले दो दिन दिल्ली में धुंध अपना असर दिखा सकती है। आईएमडी ने बताया है कि केरल में अगले दो दिन यानी 23 और 24 अक्टूबर को बारिश होगी। वही, 24 अक्टूबर को मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में बारिश का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली एनसीआर एक्यूआई को लेकर हालात खराब
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम टेंपरेचर 16 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना भी विभाग की ओर से जताई गई है।
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को दो डिग्री कम टेंपरेचर रह सकता है। एक्यूआई (AQI) को लेकर हालात चिंताजनक है। शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई 260 नोट किया गया है।
कई राज्यों में बारिश के आसार
IMD की ओर से Weather Update के अनुसार राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। जिसके बाद ठंड तेज होगी। उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव के आसार बताए गए हैं। लेकिन दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन अभी सुबह के समय पर हल्की ठंड यहां पड़ रही है।
विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी यूपी के सभी जिलों में 21 अक्टूबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा। लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार विभाग की ओर से बताए गए हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा ही अनुमान तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक को लेकर विभाग ने जताया है।