New Income Tax Bill 2025 Draft: केंद्र सरकार ने नए इनकम टैक्स बिल 2025 का ड्राफ्ट जारी कर दिया है, जिसे 13 फरवरी को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। यह नया बिल टैक्स कानूनों को सरल और समझने में आसान बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। इस बिल में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
‘एसेसमेंट इयर’ की जगह ‘टैक्स इयर’
नए बिल में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि ‘एसेसमेंट इयर‘ की जगह अब ‘टैक्स इयर’ का उपयोग किया जाएगा। टैक्स इयर एक 12 महीने की अवधि होगी, जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होगी। अगर कोई नया बिजनेस या पेशा शुरू किया जाता है, तो उसका टैक्स इयर उस बिजनेस की शुरुआत की तारीख से शुरू माना जाएगा। यह बदलाव टैक्स रिपोर्टिंग को अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
नए बिल की भाषा हुई आसान
पुराने इनकम टैक्स एक्ट के मुकाबले इस नए बिल की भाषा को बहुत सरल और संक्षिप्त रखा गया है। पहले के 823 पन्नों की तुलना में अब इस बिल में 622 पन्ने होंगे। हालांकि, चैप्टर्स की संख्या पहले की तरह 23 ही रखी गई है, लेकिन सेक्शन की संख्या 298 से बढ़ाकर 536 कर दी गई है। इससे बिल को समझना और लागू करना आसान हो जाएगा।