प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Paytm Payment Bank: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरबीआई की बैन के बाद पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही है। जिसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
अब ताजा मामले में कंपनी के डायरेक्टर ने पेटीएम पेमेंट बैंक से इस्तीफा दे दिया है। जिसे कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है। दरअसल आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस कंपनी में और भी परिवर्तन हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंज में फाइल की गई जानकारी के मुताबिक मंजू अग्रवाल को जो पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर थी। उन्होंने 1 फरवरी को अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक नें जनवरी के अंतिम हप्ते में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) में नए ग्राहक जोड़ने पर बैन कर दिया गया था। इसके लिए आरबीआई ने कंपनी को 29 फरवरी तक का समय दिया था। इससे पहले पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का भी नाम बदल दिया था। पेटीएम ई-कॉमर्स का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स किया गया था।
Solan News: बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत पांच घायल
Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!
Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!