Document

Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयरों में 20% की गिरावट, पर्सनल लोन में कटौती करने की ख़बर के बाद आई गिरावट

Paytm Share Crash

Paytm Share Crash: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में 20% तक की गिरावट आई, जिसके बाद पेटीएम के शेयर की कीमत 650.45 रुपये दिन के निचले स्तर पर आ गई। यह गिरावट उस खबर के बाद आई जिसमें कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि वह 50,000 रुपये (लगभग $ 600) से कम पर्सनल लोन में कटौती करेगी. लोन में बढ़ती मांग के बाद बैंक ने कंज्यूमर देने के नियम कड़े कर दिए हैं।

kips

फिनटेक लेंडर ने कहा कि वह 50,000 रुपये से अधिक के लोन के लिए “अच्छी मांग” की उम्मीद करते हुए कम जोखिम वाले और उच्च-क्रेडिट-योग्य ग्राहकों के लिए हायर-टिकट पर्सनल और कमर्शियल लोन के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा.

ऐसा तब हुआ है जब भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में बैंकों और गैर-बैंक ऋणदाताओं को पर्सनल लोन देते समय संभावित डिफॉल्ट को कवर करने के लिए पूंजी की मात्रा बढ़ा दी है.

ऐसे स्मॉल-टिकट लोन में वृद्धि, विशेष रूप से 50,000 रुपये से कम के लोन और डिफॉल्ट में वृद्धि के बाद आरबीआई ने अपने नियम कड़े कर दिए.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में विश्लेषकों के साथ एक कॉल पर कंपनी के प्रेसिडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के हवाले से कहा गया है कि पेटीएम इस सेगमेंट में “अल्ट्रा कन्ज़र्वेटिव” हो रहा है.

गुप्ता ने कहा, “हालिया डेवलपमेंट और नियामक मार्गदर्शन के आधार पर अपने लोन देने वाले भागीदारों के परामर्श से हमने 50,000 रुपये से कम ऋण वितरण को कम करने का निर्णय लिया है.”

डोलट कैपिटल के वित्तीय विश्लेषक राहुल जैन का अनुमान है कि 50,000 रुपये से कम के लोन, विशेष रूप से पेटीएम के कुल लोन का लगभग 38% है.

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि पेटीएम द्वारा वितरित लोन के (कुल) मूल्य पर तिमाही-दर-तिमाही लगभग 15% का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा… लेकिन राजस्व प्रभाव बहुत कम, लगभग 5% QoQ होना चाहिए.”

क्यों हुए Paytm Share Crash

बता दें कि पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट उस खबर के बाद हुई जिसमें कंपनी ने छोटे लोन देने में कमी करेगा। पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी दी कि वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन के नियमों को सख्त करने के बाद यह फैसला लिया गया है। पेटीएम ने एक्सचेंज में सूचना दी कि वह 50,000 रुपये से कम के पर्सनल लोन देने में कमी लाएगा।

गौर करने वाली बात है कि देश में पर्सनल लोन की बढ़ती मांग और रिस्क को देखते हुए पेटीएम ने कंज्यूमर लोन के नियमों को कड़ा कर दिया है।

Solan News: नकली पुलिस अधिकारी बनकर बद्दी के मिठाई विक्रेता से 3,000 रुपये की ठगी

Solan News: परवाणू पुलिस की निजी होटल में रेड, देह व्यापार और जुआ नेटवर्क का किया भंडाफोड़

BJP CM Face: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बना सकती है बीजेपी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube