Document

Traffic Challan on Sleepers: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर होगा चालान? केंद्रीय मंत्री ने दी स्पष्टता

Traffic Challan on Sleepers: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर होगा चालान? केंद्रीय मंत्री ने दी स्पष्टता

Traffic Challan on Sleepers:  देश में बाइक या कार चलाने के लिए कई नियम और कानून लागू होते हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है। इनमें से एक सामान्य सवाल यह है कि क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान हो सकता है। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक या कार न चलाने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

kips

कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है। लिहाजा चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि चप्पल पहनने, आधी बांह की शर्ट पहनने, लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने, गाड़ी का शीशा गंदा होने या फिर गाड़ी में एक्सट्रा बल्ब नहीं रखने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है। इस पोस्ट के साथ लिखा गया था कि अफवाहों से सावधान रहें।

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर नियमों का क्या है हाल? (Traffic Challan on Sleepers)

हालांकि चप्पल पहनकर बाइक चलाना (Traffic Challan on Sleepers) कई लोगों के लिए एक आम बात है, लेकिन इसका सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक या कार चलाने पर कोई विशेष प्रावधान नहीं है। अर्थात्, इस मामले में कोई चालान नहीं काटा जाएगा। गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि चप्पल पहनकर बाइक चलाना, कम कपड़े पहनकर स्कूटी चलाना, या गाड़ी के शीशे गंदे होने पर चालान नहीं होता।

चप्पल पहनकर बाइक चलाने के खतरे

चप्पल पहनकर बाइक चलाने से (Traffic Challan on Sleepers) सुरक्षा की दृष्टि से कुछ जोखिम होते हैं। चप्पल की ग्रिप कम होती है, जिससे गियर शिफ्टिंग में दिक्कत हो सकती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। दुर्घटना की स्थिति में चप्पल आपकी पैरों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती, जिससे चोट लगने की संभावना अधिक रहती है।

जूते पहनकर गाड़ी चलाने के फायदे

इसके विपरीत, जूते पहनकर बाइक या कार चलाने से बेहतर ग्रिप मिलती है। जूते पेडल्स पर अच्छी पकड़ सुनिश्चित करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है। चप्पलों के मुकाबले जूते अधिक सुरक्षित और प्रभावी होते हैं, विशेषकर जब आपको ब्रेक या एक्सेलेरेटर पर दबाव डालना हो। इस प्रकार, जबकि चप्पल पहनकर बाइक चलाना कानूनी रूप से दंडनीय नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जूते पहनना हमेशा बेहतर होता है।

दरअसल, चप्पल पहनकर बाइक से सड़क पर निकल पड़ते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा कोशिश करें कि बाइक राइड करते हुए जूते पहनें। इसकी वजह ये है कि किसी दुर्घटना की स्थिति में ये आपके पैरों की सुरक्षा कर सकते हैं। आपको चोट कम लगेगी। चप्पल पहनने पर ज्यादा चोट लगने के आसार रहते हैं, साथ ही गियर शिफ्टिंग में भी दिक्कत हो सकती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube