Document

अधिसूचना जारी: हिमाचल में 117 प्राइमरी और 26 मिडल स्कूल डिनोटिफाई

hp govt

शिमला|
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को डिनोटिफाई करने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने दो या दो से कम विद्यार्थियों वाले 117 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने ऐसे 26 मिडल स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ ही हिमाचल सरकार ने बच्चों की संख्या बढ़ने पर बंद किए गए 20 स्कूलों को दोबारा खोलने की अधिसूचना भी जारी की है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

kips1025

अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में से जिला शिमला के 25, कांगड़ा के 17, बिलासपुर के 6, चम्बा के 8, हमीरपुर के 4, किन्नौर के 5, कुल्लू के 4, लाहौल-स्पीति के 19, मंडी के 18, सिरमौर के 3, सोलन के 7 और ऊना का एक स्कूल शामिल है, जिन्हें डिनोटिफाई किया गया है। इसके अलावा डिनोटिफाई हुए मिडल स्कूलों में से जिला चम्बा के 2, कांगड़ा के 3, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 5, शिमला के 6, मंडी के 5 और सिरमौर का एक स्कूल शामिल है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories