सड़क हादसों में कमी के लिए यातायात नियमों के प्रति शिमला शहर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दिले राम धीमान, अधीक्षक प्रताप चंद शर्मा व कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता मासिक अभियान के अन्तर्गत आज शिमला शहर व जुन्गा में अलग-अलग जगह पर सभी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन , बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन और चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के जागरूक किया । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सबको ओवरलोडिंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलने, सुनिश्चित गति से वाहन चलाने व दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने को लेकर लोगों से अनुरोध किया। उनका कहना था कि किसी भी तरह की नियमों की अवहेलना न करें जिस से कि चालक या सड़क का इस्तेमाल कर रहे किसी अन्य व्यक्ति की ज़िंदगी दांव पर लगे बल्कि अपनी जिंदगी का भी जोखिम न उठायें।