आरटीओ शिमला ने शिमला शहर के टैक्सी यूनियन को सुरक्षा नियमों वारे किया जागरूक

Photo of author

Tripta Bhatia


सड़क हादसों में कमी के लिए यातायात नियमों के प्रति शिमला शहर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दिले राम धीमान, अधीक्षक प्रताप चंद शर्मा व कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता मासिक अभियान के अन्तर्गत आज शिमला शहर व जुन्गा में अलग-अलग जगह पर सभी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन , बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन और चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के जागरूक किया । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सबको ओवरलोडिंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलने, सुनिश्चित गति से वाहन चलाने व दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने को लेकर लोगों से अनुरोध किया। उनका कहना था कि किसी भी तरह की नियमों की अवहेलना न करें जिस से कि चालक या सड़क का इस्तेमाल कर रहे किसी अन्य व्यक्ति की ज़िंदगी दांव पर लगे बल्कि अपनी जिंदगी का भी जोखिम न उठायें।

x
Popup Ad Example