Document

कंडाघाट के समीप कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसा,यातायात पूरी तरह से ठप

देर रात धंसा कालका-शिमला नेशनल हाईवे, ट्रैफिक किया डायवर्ट

प्रजासत्ता|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंस गया है|मिली जानकारी मुताबिक सोमवार देर शाम को कंडाघाट के समीप टिकरी मोड़ पर अचानक नेशनल हाईवे पर दरारें देखी गई| हाईवे पर बड़ी दरारें आने से प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा| सोलन के एसपी अभिषेक यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे| क्यारी बंगला के पास दरारें देख वाहन चालक सहम गए| यहां दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं|

kips1025

गौरतलब है कि हाईवे पर दरारें पड़ने के बाद में ट्रैफिक को रोक दिया गया और ट्रैफिक क्वारग की ओर से डायवर्ट किया गया है| हाईवे पर दरारें पड़ने के कारणों की जांच की जा रही है| बताया जा रहा है कि एनएचएआई के निरीक्षण के बाद ही यहां ट्रैफिक बहाल होगा| मंगलवार सुबह ही मार्ग खुलने की उम्मीद है|

वहीं शिमला पुलिस ने सूचना जारी करते हुए लिखा है कि शिमला-सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग -5 वाकनाघाट के पास बंद है| असुविधा से बचने के लिए आप लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें| जैसे कुफरी से कंडाघाट, मैहली से कंडाघाट वाया जुंगा, टूटू से कुनिहार चुन सकते हैं|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube