प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिमला ग्रामीण से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बीते सात दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों को अपनी कोरोना संक्रमण जांच करवाने की अपील की है। कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक ने खुद को 12 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है।