शिमला ब्यूरो|
हिमाचल सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने शिमला दौरे पर आयें केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिमला के होटल पीटरहॉफ में मुलाकात की। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए सहयोग मांगा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विक्रमादित्य सिंह को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि विंटर और वाटर स्पोर्ट्स पर हमारा विशेष ध्यान है। केन्द्रीय मंत्री ने हमें पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिया।