शिमला|
शिमला जिले में जुब्बल तहसील के भरोट गांव में बीती रात करीब 250 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भेड़-बकरियों में अचानक भगदड़ मच गई। सड़क तंग होने के कारण करीब 250 भेड़-बकरियां नाले में जा गिरीं। एक माह के भीतर इसी स्थान पर यह दूसरी घटना है। करीब एक माह पहले भी इसी स्थान पर 50 भेड़-बकरियां नाले में जा गिरी थीं। सड़क के किनारे जाली न लगे होने की वजह से यहां हादसे हो रहे हैं।
पशुपालन विभाग की टीम डॉ. मोहिंद्र ठाकुर की मौजदूगी में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉ. मोहिंद्र ठाकुर ने बताया कि भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है। भेड़ पालक को उचित मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भेड़ पालक सर्दियों में मैदानों की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। प्रशासन ने अभी तक सड़क किनारे पैरापिट नहीं लगवाए हैं जिस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।