प्रजासत्ता|
शिमला के ठियोग से सटी बगाघाट पंचायत के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत हो गई है। पत्नी गंभीर रूप से घायल है और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में राजेश्वर (39) पुत्र संत राम, निवासी वार्ड नंबर-2 प्रेमघाट ठियोग की मौत हो गई। राजेश्वर की बेटियों सान्या और सरन्या की भी मौत हो गई है। हादसे में राजेश्वर की पत्नी किरण बुरी तरह से घायल हो गई हैं। सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।