शिमला|
शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक धरेच में एक कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को खाई से निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।