शिमला|
राजधानी शिमला के संजौली की ढली टनल के पास एक पर्यटक ने शराब के नशे में शिमला पुलिस के एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी वजह से काफी देर तक सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। करीब एक घंटे तक वाहनों की कतार लग गई। जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी पर्यटक को काबू किया और बाद में चालान कर उसे छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे के करीब की यह घटना है। आरोपित पर्यटक अतुल मल्होत्रा पानीपत हरियाणा निवासी था
जानकारी के अनुसार के इस पर्यटक ने मशोबरा में एक टैक्सी को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। बाद में ढली थाना पुलिस ने इसे टनल के पास डिटेन कर लिया। टनल के पास ढली पुलिस थाना के एसआई और स्टाफ ने जब इसे पकड़ा तो आरोपी पर्यटक पुलिसवालों से उलझ गया और हाथापाई की। यहाँ तक की उसने पुलिस एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। शराब में धुत्त पर्यटक टनल के अंदर हंगामा करता रहा और सड़क पर लेट गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक को काबू किया और थाना ढली में ले जाकर मेडिकल के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पर्यटक का दो हजार रुपये का चालान काटा है और उसे छोड़ दिया।