Document

निजी विश्वविद्यालय जहां अयोग्य शिक्षक है ऐसे संस्थानों की हो मान्यता रद्द

निजी विश्वविद्यालय जहां अयोग्य शिक्षक है ऐसे संस्थानों की हो मान्यता रद्द

एक बार पुनः निजी विश्वविद्यालय पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं प्रदेश नियामक आयोग द्वारा 14 निजी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की जांच की गई है जिसमें 51% अयोग्य शिक्षकों का खुलासा हुआ है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले लगभग 10 वर्षों से निजी विश्वविद्यालयों के फर्जीवाड़े को लेकर संघर्षरत है|

kips1025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय पहले भी फर्जी डिग्री बेचने के आरोप में संलिप्त पाई गई है लेकिन अभी तक भी इस मामले में कोई खास कार्रवाई नियामक आयोग द्वारा और ना ही प्रदेश सरकार द्वारा अमल में लाई गई है विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि ऐसे सभी अयोग्य शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो तथा ऐसे निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे निजी शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द की जाए।

विक्रांत चौहान ने कहा कि रोजाना निजी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने का कार्य किया जा रहा हैं देश में फर्जी डिग्री मामलों के बाद हिमाचल प्रदेश का नाम खराब हुआ है अत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि ऐसे फर्जीवाड़े में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों को चिन्हित करते हुए ऐसे विश्वविद्यालयों की मान्यता रद्द की जाए और 51% अयोग्य शिक्षकों को पद से बर्खास्त किया जाए।

अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में आमजन को लामबंद करते हुए और इस आंदोलन को आम आंदोलन तबदील करते हुए सड़कों पर उतारेगी और रोजाना निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा शिक्षा में किए जा रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ इस आंदोलन को और भी उग्र रूप देगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube