शिमला|
देश बढ़ती महंगाई के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के नेतृत्व में शिमला की सड़कों पर उतरी । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का DC ऑफिस के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। पेट्रोल-डीजल के दाम में निरंतर इजाफा किया जा रहा है। बीते 10 दिनों में 9 बार इनके दम में 6 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है। शिमला में पेट्रोल 102 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अब डीजल भी शतक लगाने जा रहा है। इसकी मार आम आदमी पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के दाम भी निरंतर बढ़ रहे है। मोदी सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठोर ने बताया कि मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 50 रुपए का इजाफा करके आम आदमी की कमर तोड़ी है। रही सही कसर निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतें पूरी कर रही हैं। इसलिए कांग्रेस ने आज प्रदर्शन का निर्णय लिया है
।