शिमला|
हिमाचल सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र गर्ग में कसुम्पटी वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जो दृष्टि पत्र दिया वह जनता को राहत प्रदान करेगा,और स्मार्ट सिटी को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के हित में दृष्टि पत्र जारी किया गया है और वायदे को पूरा कर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो चाहे, शिमला के अन्य समस्या की बात हो भाजपा सरकार ने हर समस्या का हल किया है और नगर निगम के कार्यकाल के दौरान हर वार्ड में विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता कमल खिलाएं भाजपा शिमला स्मार्ट सिटी का कायाकल्प करेगी। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी से रचना झीना शर्मा को पार्षद बनाए निश्चित रूप से कसुम्पटी की आवाज बुलंद होने होगी।
पानी, परिवहन जनसुविधा बढ़ाना होगी प्राथमिकता:रचना
रचना झीना शर्मा ने कहा वार्ड की बेसिक समस्याओं को हल करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं मिले, सरकारी योजनाओं का लाभ मिले ,नगर निगम की सुविधाएं वार्ड तक पहुंचे ऐसा मेरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए जी-जान एक करूंगी, जनता के साथ मिलकर हर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुसुम्पटी वार्ड को सुंदर बनाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान के साथ वार्ड में से सामाजिक कुरीतियों को कैसे दूर किया जा सकता है? नशे जैसी समस्या को कैसे हम काबू पा सकते हैं ?इस पर वार्ड के मतदाताओं निवासियों को साथ लेकर के घर-घर अभियान चलाने का काम किया जाएगा।
रचना झीना शर्मा ने कहा की वार्ड की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, इसके लिए स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन, डिस्पेंसरी का बेहतर होना ,चिकित्सा सुविधाएं अच्छी मिले इस सब के लिए प्राथमिकता पर काम करना मेरी पहल होगी। रचना ने कहा कि मतदाताओं से वार्ड की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही। वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति भी चुनाव प्रचार के दौरान साथ उपस्थित रह रहे है।
रचना झीना शर्मा ने कहा कि कुसुम्पटी से मैं भलीभांति परिचित हूं ,इसी वार्ड में बचपन से लेकर अब तक तो सक्रिय रूप से काम कर रही हूं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस वार्ड में जो समस्याएं हैं उनके हल के लिए और तेजी के साथ प्रयास हो इसके लिए जरूरी कदम व आवाज उठाना जरूरी है । रचना ने कहा कि शिमला नगर निगम स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड का कुसुम्पटी बनाया जाए यह मेरी मेरा लक्ष्य रहेगा।