भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच प्रशिक्षु अधिकारियों राहुल जैन, रितिका जिन्दल, स्मित लोधा, शाजाद आलम और नवीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान (हिप्पा) की अतिरिक्त निदेशक ज्योति राणा के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने उन्हें समर्पण और उत्साह के साथ प्रदेश में सेवा करने को कहा, ताकि प्रदेश के लोग राज्य सरकार की कल्याकारी और विकासोन्मुखी नीतियों एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में अब तक के उनके अनुभवों को भी सांझा किया।