Document

भूस्खलन से सड़क धंसने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

Kullu Accident, Mandi News : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल Solan news, Bilaspur news

शिमला|
शिमला जिला के रामपुर के ननखड़ी में तीन लोगों की मौत हुई है। नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक में सड़क धंसने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जानकारी अनुसार भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर शरण ढांग में सोमवार रात एक कार अनियंत्रित होकर भद्राश खड्ड में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला।

kips1025

कार में सवार ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी निवासी 40 वर्षीय वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखरी निवासी 28 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास व गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी निवासी 50 वर्षीय रतन पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह की मौत हो गई। गाड़ी नंबर एचपी- 06- A- 7027 वैगनआर गाड़ी में सवार थे। मृतकों को एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की मदद से खाई से निकाला जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube