Document

महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ मामला: जांच कमेटी ने दर्ज किए 3 गवाहों के बयान

छेड़छाड़

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक हेड कांस्टेबल की तरफ से एचपीपीएस काडर के अधिकारी पर लगाए गए छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों की जांच अब आगे बढ़ रही है| पीड़ित महिला कांस्टेबल के अदलात में 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद अब जांच कमेटी ने 3 गवाहों के ब्यान दर्ज किए हैं|

kips1025

मिली जानकारी मुताबिक एसपी रंजना चौहान की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज किए हैं| इन सभी बयानों के आधार पर जांच टीम आरोपी पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने के बाद उनके भी बयान दर्ज करेगी| इसके बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सिफारिश के लिए भेजेगी, इसके बाद अगली कार्रवाई को लेकर फैसला होगा|

उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों को पांच पन्नों का शिकायती पत्र दिया था। साथ ही शिमला के महिला थाने में भी शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपित अधिकारी जिला पुलिस में महत्वपूर्ण पद पर तैनात था। एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद आरोपित अधिकारी को तत्कालीन पद से हटा दिया गया था। प्रदेश पुलिस ने यह मामला जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द किया है।

एसपी क्राइम आपराधिक मामले की जांच कर रहे हैं तो विभागीय जांच का जिम्मा एक महिला अधिकारी को सौंपा गया है। राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया था। आयोग ने शिमला के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने सीआइडी जांच के आदेश दिए थे|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube