Document

मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रदेश की नर्सों को दी शुभकामनाएं

jai ram thakur

प्रजासत्ता|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी नर्सों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उन्होंने कहा कि चिकित्सा सबसे पावन व्यवसाय है, जो पीड़ित मानवता की सेवा का बेहतर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है।

kips1025

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक ऐसे दौर से गुजरना पड़ा है, जिसके कारण उन पर अपना ख्याल रखने के साथ-साथ आम लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को भी पूरा करने का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सें एवं चिकित्सा से जुड़े सभी लोग इस महामारी में भी अपने दायित्व को बखूबी निभाकर पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता उनकी आभारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube