Document

रामपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधी रात में पकड़ी शराब , गाड़ियों में मिले भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर और बैनर

रामपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधी रात में पकड़ी शराब , गाड़ियों में मिले भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर और बैनर

प्रजासत्ता|
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा रखा है| इस बीच शिमला जिला के रामपुर में बीती रात स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नका लगा कर शराब की गाड़ियों को पकड़ा है| इन गाड़ियों में भाजपा के बैनर और पोस्टर भी मिले हैं| बता दें कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की यह खेप लोगों तक पहुंचाई जानी थी|

kips1025

गौरतलब है कि शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों अपने चुनाव प्रचार में आशंका जताई है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी| मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वयं कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह रात के समय शराब पड़ने वाली जगह पर पहुंचे| वहीँ सुचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शराब की खेप ले जा रही गाड़ियों सहित उसके चालकों को भी हिस्रासत में लिया है| मामले में पूछताछ जारी है| इस पुरे मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है।

चुनाव में इस तरह से इतनी बड़ी मात्रा में शराब को खेप पकड़े जाने से चुनाव आयोग की टीम की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube