रामपुर|
पुलिस थाना रामपुर के तहत मच्छड़ा पुल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकडे गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करेगी|
प्राप्त जानकारी मुताबिक रामपुर थाना पुलिस ने 24 अगस्त को मच्छड़ा पुल से 200 शटरिंग प्लेट की चोरी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है| इस मामले में 29 वर्षीय ठियोग निवासी रोहित के साथ 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन, 31 वर्षीय मुस्कान अली और 26 वर्षीय हफीज अहमद, तीनों कठुआ निवासी को आज रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| चोरी में प्रयुक्त ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है।। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में धारा 379 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ली जा रही है|।