शिमला|
हिमाचल प्रदेश में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात शिमला जिला के रामपुर बुशहर के पांडाधार में नेपाली परिवार की एक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। जिसके बाद रात को बच्ची का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
जानकारी अनुसार नेपाली मूल की 10 वर्षीय बच्ची अकसर स्थानीय परिवार के पास लस्सी लेने के लिए आती रहती थी। बीते कल भी वह लस्सी लेने के लिए आ रही थी, लेकिन न तो वह तो वह स्थानीय परिवार तक पहुंची ना ही घर वापिस गई । ऐसे में जब बच्ची की खोज शुरू हुई तो रास्ते में उसके चपलें दिखाई दी।
जब लोगों ने वहां उसे ढूँढना शुरू किया तो उन्हें खून के निशान दिखाई दिए। लोगों को अंदेशा हुआ की बच्ची को कोई जानवर उठा ले गया। ऐसे में बच्ची को खोजने के लिए अभियान चलाया गया। सर्च अभियान चला रहे लोगों ने उन्ही खून के निशानों का पीछा करते बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। सर्च अभियान के दौरान पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।