प्रजासत्ता|
राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के शुभम धवन अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर न केवल अपने माता-पिता व क्षेत्र का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। रोहड़ू के सीमा गांव के शुभम जल्द बालीवुड के छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। उन्हें एक नाटक में लीड रोल निभाया है।
यह एक डेली एपिसोड होगा जिसमें रोहड़ू के शुभम धवन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। वे इस नाटक में मुख्य किरदार अदा करेंगे। नाटक की शुरूआत नवंबर माह में होनी है। बता दें कि स्टार पल्स चैनल पर आने वाले नाटक इश्क तो होना ही था जिसका प्रोमो 20 अक्टूबर को लोंच होने जा रहा है|
शुभम धवन रोहड़ू के सीमा गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम प्रमोद धवन और माता का नाम ललिता धवन हैं। शुभम इससे पहले मिस्टर एंड मिस एशिया ग्लैमर 2020 के सेमी फाइनल में भी अपनी जगह बना चुके हैं। शुभम ने बताया कि उन्हें एक नाटक में लीड रोल आफर हुआ है जिसकी शूटिंग नंवबर में मुंबई में शुरू होगी। इसके साथ ही शुभम बालीवुड के गाने की वीडियो एल्बम में भी नजर आएंगे।