शाम को 5 बजे तक आठ हजार पर्यटक गाडियाँ आयीं शिमला की तरफ।

Photo of author

Tripta Bhatia


प्रजासत्ता शिमला ब्यूरो।
नव वर्ष की पूर्व संध्या शाम 5 बजे तक आठ हजार पर्यटक गाड़ियां पहाड़ों की रानी शिमला पहुंची। कुमारहट्टी के बाद शोघी पुलिस बैरियर पर दिखी पुलिस सतर्क हर गाड़ी को किया जा रहा चेक। शिमला पुलिस ने शोघी बैरियर पर पर्यटकों की गाड़ियों से शराब व लकड़ी के डंडे बरामद किए। शराब जिनकी गाड़ियों से पकड़ी जा रही उन्हीं के हाथों से बोतलें तुड़वायीं जा रही।

x
Popup Ad Example