शिमला|
राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू हो गई। चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदारों ने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। अगले तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 अप्रैल को होगी। बता दें कि उम्मीदवार 21 अप्रैल तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। मतदान 02 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 04 मई को सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय में होगी।
बता दें कि नगर निगम चुनावों के लिए प्रशासन की ओर आचार संहिता का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत नामांकन के दौरान चार से ज्यादा लोगों को अंदर लाने की अनुमति नहीं होगी। संदिग्ध धन निकासी, शराब के ठेकों और अनैतिक कार्यों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित हो सके।
उल्लेखनीय है कि शिमला में नगर निगम के चुनाव गत वर्ष मई-जून को होने थे, लेकिन वार्डों के पुनर्सीमांकन को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के चलते समय पर चुनाव नहीं हो पाए थे। भाजपा शासित शिमला नगर निगम के पांच साल के कार्यकाल की अवधि जून 2022 में पूरी हो चुकी है। तब से निगम का काम प्रशासक के हवाले था। प्रशासक की जिम्मेदारी उपायुक्त शिमला सम्भाल रहे थे।