प्रजासत्ता|
शिमला पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने तीन दिन में जिले में 146 लोगों के चालान किए। इस दौरान एक लाख नौ हजार रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस ने ये चालान मास्क न पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने पर किए हैं।
पुलिस ने आठ मई को 63 चालान काटे और 47500 रुपये का जुर्माना वसूला। नौ मई को 44 चालान कर 32500 का जुर्माना वसूला। 10 मई को 39 चालान कर 29 हजार रुपये जुर्माना किया। बता दें कि शिमला जिले में पुलिस ने कोरोना काल में अभी तक 7103 चालान काट कर 48 लाख 50 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल किया है।