शिमला|
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने पूरा जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी वर्षा ने चंद पलों में ही कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा जानी नुकसान राजधानी शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर में बदल फटने से हुआ है। बताया जा रहा है कि शिमला में एक कारोबारी पवन शर्मा का परिवार भयानक हादसे का शिकार हो गया।
पवन शर्मा की विक्ट्री टनल के पास दुकान है। उनकी पोती का जन्मदिन था। इसलिए वह अपने परिवार के सात सदस्यों और किरायेदारों के साथ एमआई रूम से शिव बावड़ी मंदिर में पूजा करने आए थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। जिसका ये सभी शिकार हो गए। परिवार के सदस्यों में पवन शर्मा, उनकी पत्नी, उनका बेटा अमन, उनकी पत्नी और तीन पोतियां पूजा में गईं थी। इसके अलावा उनके किरायेदार अधिवक्ता हरीश और उनकी सहायक आचार्य पत्नी मान्सी भी पूजा करने के लिए शिव बावड़ी गए थे।
इस हादसे के समय विश्वविद्यालय के प्रो. पीएल शर्मा, उनकी पत्नी, और एक बेटा भी पूजा करने गए थे। बताया जा रहा है कि उनका मंदिर में हवन था। हादसे के समय स्थानीय होटल शिमला हेवन के मालिक और मंदिर कमेटी के सदस्य संजीव ठाकुर, शिमला ग्रीन के मालिक और कमेटी सदस्य अमित ठाकुर, एचपीयू के बायोसाइंस विभाग की लैब अटेंडेंट किरण, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शंकर नेगी भी हादसे के समय मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन चंद पलों में ही कुदरत के इस कहर ने पूरे परिवारों की खुशियों को तबाह कर दिया।